Friday, 17 March 2017

आरजू होनी:

"आरजू" होनी चाहिए किसी को याद करने की ।

"लम्हे" तो अपने आप मिल जाते है।।
🌺🙏🏻🌺
हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन .

तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया .
🌺🙏🏻🌺
किसी ख़ंज़र किसी तलवार को तक़्लीफ़ न दो,

मरने वाला तो फ़क़त बात से मर जाएगा.....
🙏🏻🌺🙏🏻
घोंसला बनाने में ..हम यूँ मशगूल हो गए ..!

कि उड़ने को पंख थे ..ये भी भूल गए ..!
🙏🏻🌺🙏🏻
बेवजह सरहदों पर इल्जाम है बंटवारे का,

लोग मुद्दतों से एक घर में भी अलग रहते हैं.
🙏🏻🌺🙏🏻
"Where the willingness is great,

the difficulties cannot be great."
🌺🙏🏻🌺
जब से तूने हल्की हल्की बातें की,

यार तबीयत भारी भारी रहती है
🌺🙏🏻🌺
कौन सा झोंका बुझा देगा किसे मालूम है,

ज़िंदगी एक शम्म-ए-रौशन है हवा के सामने ।
🙏🏻🌺🙏🏻
"विषम परिस्थितियों के कठोर प्रहारों से ही चरित्र का निर्माण होता है। "

"Adversity is the trial of principle. Without it, a man hardly knows whether he is honest or not."
🌺🙏🏻🌺

फैसला तुमको भूल जाने का, इक नया ख़्वाब है दीवाने का |

हौसला कम किसी में होता है,जीत कर खुद ही हार जाने का ||
🌺🙏🏻🌺

सोचा किया मैं हिज्र की दहलीज़ पे बैठा

सदीयों में उतर जाता है लम्हों का सफर क्यूँ
🌺🙏🏻🌺

"Adversity is the trial of principle. Without it, a man hardly knows whether he is honest or not."
🙏🏻🌺🙏🏻

जिक्र तेरा करते थे, तो लोग बेहया कहते थे ।

जिक्र तेरा छोड़ दिया, तो लोग अब हमें बेवफ़ा कहते हैं!
🌺🙏🏻🌺

वक़्त के शैलाब में, जाने क्या-क्या बह गया,
हमसफ़र दरिया बनाया, फिरभी प्यासा रह गया।
🌺🙏🏻🌺

सुना है मर जाते हैँ पीने वाले भरी जवानी मेँ,

मैने तो बुजुर्गो को देखा है जवान होते मैखाने मे...
🙏🏻🌺🙏🏻

छोटी छोटी बातों पर रिश्ते ना तोडा करो....
🌺🙏🏻🌺

बसते हैं कुछ अरमान इस दिल मे भी,

जो रह जाते हैं दिल मे ही तुम्हे देखकर
🙏🏻🌺🙏🏻

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...