Sunday, 12 June 2016

रिश्ते उलझते हैं बात करके "गलतियों पर":

नाराजगीयो को कुछ देर चुप रह कर मिटा लिया करो
गलतीयो पर बात करने से रिशते उलझ जाते है

Be more concerned with your character than your reputation.
Because your character is what you really are, while your reputation is merely what others think you are.

There are two kinds of pain: pain that hurts & pain that changes u. When u accept life, instead of resisting it, both kinds help u grow.

इलाही ख़ैर वो हरदम नई बेदाद करते हैँ
हमेँ तोहमत लगाते हैँ जो हम फरियाद करते हैँ

हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं
उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में

मिलते नहीं हैं अपनी कहानी में हम कहीं,

ग़ायब हुएँ हैं जब से तेरी दास्ताँ से हम...

ये रवायत आम है क्यों मुँह छिपाया कीजिये
सीधे रस्ते बन्द हैं पीछे से आया कीजिये

मँज़िलों के रास्ते आसान नहीं इस जहाँ में
मेहनत और हौसलों से बनते है मुक़ाम यहाँ

ज़िन्दगी क्या है क्यों है ऐसी, ना सोचा किजिए,
कभी कभी बच्चाें से भी जीना सीखा किजिए!

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...