Tuesday, 15 May 2018

तूफ़ान:

ज़िंदगी है या कोई तूफ़ान है!

हम तो इस जीने के हाथों मर चले
🍃🍁🍃
हाथो में कुछ और लकीरो में कुछ और

ये ज़िन्दगी है जनाब
हमारी कुछ और , तुम्हारी कुछ और

🍁🍃🍁
भला हुआ कि कोई और मिल गया तुम सा

वरना हम भी किसी दिन तुम्हें भुला देते
🍃🍁🍃
आँधियाँ आती थीं लेकिन कभी ऐसा न हुआ

ख़ौफ़ के मारे जुदा शाख़ से पत्ता न हुआ
🍁🍃🍁
मेरी ज़िंदगी तो गुज़री तेरे हिज्र के सहारे

मेरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना
🍃🍁🍃
न मंज़िल को पता होगा न रस्तों को ख़बर होगी

मुसाफ़िर एक दिन आराम से घर बैठ जाएगा
🍁🍃🍁
जिंदगी जीने के दो रास्ते है…

भूल जाओ उन्हें जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते…

या

माफ़ कर दो उन्हें  जिन्हें भुला नहीं सकते…
🍃🍁🍃
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की

मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई
🍁🍃🍁
मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता

दिल उस से मिला जिस से मुक़द्दर नहीं मिलता

🍃🍁🍃
"ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था

हमीं सो गए दास्ताँ कहते कहते"
🍁🍃🍁
मुद्दत के बाद आज उसे देख कर

इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया
🍁🍃🍁
दिल भी पागल है कि उस शख़्स से वाबस्ता है

जो किसी और का होने दे न अपना रक्खे
🍃🍂🍃
चाह कर भी तुझ तक पहुँचना है नामुमकिन...

ये किसने कर दिये रास्ते धुआं धुआं मेरे
🍃🍁🍃
कोई तुमसा भी काश तुमको मिले

मुद'आ हमको इंतक़ाम से है

🍁🍃🍁
क्या दुआ रोज़-ए-हश्र की माँगें

वहाँ पर भी यही ख़ुदा होगा
🍁🍃🍁
Love and logic never meet,
cannot meet.
Logic means the outward journey.

Love means the inward journey.
🍁🍃🍁
जो लोग मौत को ज़ालिम क़रार देते हैं,

ख़ुदा मिलाए उन्हें ज़िंदगी के मारों से...
🍁🍂🍁🍂
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा,
🌹🍃🌹
दोस्तों को आज़माते जाइए

रवैया देख कर बेटों का, बूढ़े बाप को ख्याल आया
जब बारीश ठहर जाती है, तो छतरी बोझ लगती है
🍃🌹🍃
बरखा अपने आप में ही बाकमाल शय है

फिर इससे घबराना क्या ।
🍂🍁🍂
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई

कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता
🍂🍁🍂
Discover yourself; otherwise you have to depend on other people’s opinions who don’t know themselves. ~ #Osho

मेरे जख्मों को हमेशा उनसे ही मोहब्बत हुई
जो शख्स नमक का कारोबार करते हैं ||
🍂🍃🍂

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...