इश्क के और भी पहलू हैं हुस्न के और भी जलवे हैं ज़ुल्फ़ नज़र अदा ख़ामोशी इनसे निकलकर देखिय
बस सारा जहाँ है उसका, जो मुस्कुराना सीख ले |
रोशनी है उसकी , जो शमा जलाना सीख ले ||
हर गली में है "मन्दिर" , हर राह में है "मस्जिद.."
"ईश्वर" है उसका, , जो सिर झुकाना सीख ले ||
बस इसी सोच से, झूठ कायम रहा .. बोल कर सच भला हम बुरे क्यूँ बनें
मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी है!
ये मंज़िलें तो किसी और का मुक़द्दर हैं,
मुझे बस अपने जुनून-ए-सफर में रहने दो
इतना करीब आके भी क्या जाने किस लिए,
कुछ अजनबी से आप हैं, कुछ अजनबी से हम।
क्यों बार बार आँखों में तुम करवट लेते हो...
ना सोते हो ना मुझको सोने देते हो
इश्क के और भी पहलू हैं हुस्न के और भी जलवे हैं ज़ुल्फ़ नज़र अदा ख़ामोशी इनसे निकलकर देखिये
तेरा अहसास किसी समंदर के भँवर जैसा-कोई एक बार डूब जाए तो फिर नहीं उबरता~
दर्द इतना भी न दो की जीना मुश्किल हो जाये , पर इतना कम भी न दो , की तेरी याद इस दिल से जाये !
The biggest obstacle to Happiness izzzz ... Under Valuing what we have ... & ... Over Valuing what others have !
If an egg is broken by an outside force, life ends.. but if an egg is broken from inside force, than life begins... Great things happen from the inside...
No comments:
Post a Comment