Friday, 12 January 2018

In life :

In life, you don't get what you wish for, you get what you work for.
🌹💐🌹
हमेशा फूलों की तरह,अपनी आदत से बेबस रहिये...!

तोडने वाले को भी,खुशबू की सजा देते रहिये..!
🌹🌸🌹
The 3 C's in life: Choice, Chance, Change. You must make the Choice, to take the Chance, if you want anything in life to Change.
🌹🌸🌹
ज़िन्दगी निकल जाती है ढूँढने में कि...
ढूंढना क्या है?
अंत में तलाश सिमट जाती है इस सुकून में कि...
जो मिला,
वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है |
🌹🌸🌹
तुमसे रूठकर तुमको ही सोचते रहना,

हमे तो ढंग से नाराज होना भी नहीं आता....
🌹🌸🌸🌹
“क़ानून” तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है…

अच्छे लोग तो “शर्म” से ही मर जाते हैं !
🌸🌹🌸
टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के..

….लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया..
🌹🌸🌹
"वक़्त निकालकर"...
बाते कर लिया करो अपनों से,

अगर अपने ही न रहेंगे...
"तो वक़्त का क्या करोगे"....!!
🌸🌹🌸
When one door closes, another opens; but we often look so long at the closed door that we do not see the one which has opened for us.
🌹🌸🌹
अगर उलझा था हमसे तो तुम इसे सुलझा भी सकते थे,

तुम्हारे हाथ में भी रिश्ते का कोई तो सिरा होगा !

🌸🌹🌸
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में,

वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैँ...!!
🌹🌸🌹

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...