Wednesday, 24 January 2018

Born to real:

You were born to be real, not to be perfect. You are here to be you, not to live someone else's life.
🥀🍂🥀
Happy are they who take life day by day, complain very little, and are thankful for the little things in life.
🥀🍂🥀
चढते सूरज के पुजारी तो लाखों हैं फ़राज़,

डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा..
🥀🍂🥀
यूँ तो लिखने के लिए क्या नहीं लिक्खा मैं ने

फिर भी जितना तुझे चाहा नहीं लिक्खा मैं ने
🍂🥀🍂
उसकी धाक सैकड़ों पे थी ,  गिनती भी उसकी शहर के बड़े-बड़ों में थी..

दफन…वो केवल छ: फिट के गड्ढे में हुआ , जबकि जमीन उसके नाम तो कई एकड़ों में थी !
🍂🙏🏻🍂
Never settle for less than you deserve.
🥀🍂🥀
*बिछडते वक्त मेरे ऐब गिनाये*
*कुछ लोगो ने ,*

*सोचता हूँ जब मिला था*
*तब कौन सा हुनर था मुझमें ,,*
🥀🍂🥀
छोड़ जाऊँगा किसी रोज़ मैं उकता के तुझे,

ज़िन्दगी तूने मुझको बहुत सता रखा है...
🥀🍂🥀
*मियाँ उस शख़्स से जरा होशियार ही रहना*

*सब लोगो से झुक के जो मिलता बहुत है  !!*
🥀🍂🥀
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई..!!

न वो वापस लौटीं, न मोहब्बत दोबारा हुई..!!!
🥀🍂🥀

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...