Wednesday, 24 January 2018

Garib:

ठण्डा चूल्हा देखकर रात गुजारी उस गरीब ने...

कमबख्त आग थी की पेट में रात भर जलती रही !!
💐🌷💐
कहने न पाए उस से सारी हक़ीक़त इक दिन..

आधी कभी सुनाई आधी कभी सुनाई..
💐🌷💐
बिछे हुए अखबार की पुरानी खबर पढ़ रहा था ..

नज़र तारीख पे थी..यादों से लड़ रहा था ..
🌷💐🌷
दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से "साहिब".

इंसान का ‘बेहतरीन‘ होना ही गुनाह है..!!
🌹🌷🌹
चर्चा-ए-ख़ास हो तो क़िस्से भी ज़रूर होते हैं...
उंगलियाँ उन्हीं पे उठती हैं जो मशहूर होते हैं... 💐💐
मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा,

वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा

💐🌷💐
आज नींद कुछ मैहरबान  सी है...

कोई ख्वाब टूटने  की कतार मे खड़ा है शायद..!!  
🌷💐🌷
उसकी यादों से हरसू रोशनी हो जाती है,

उसकी आवाज़ से मैं दीप जला लेता हूँ.
🌷💐🌷
बेवकूफों का भी तू कर शुक्रिया

उन्ही में तू अकलमंद लगता है
🌹💐🌹
पानी मे अक्स देख कर इतराना नही...

एक कंकर पड़ने से मंजर बदल जाते है..!!!
💐🌹💐
*"पुल "और "दीवार " दोनों के निर्माण में एक जैसा रॉ मटेरियल लगता है,*
*जबकि*
*"पुल" लोगों को जोड़ने का काम करता है,*
*और....!*
*"दीवार "अलग करने का काम करती है।।*
*"इन्सान " भी मालिक ने एक जैसे ही बनाये हैं,*
*कौन कैसा "व्यवहार" करता है यह उसके "संस्कारों" पर निर्भर है !!!!!*
🌹🌹

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...