तेरे वादे पर सितमगर अभी और सब्र करते
अगर अपनी ज़िंदगी का हमें ए'तिबार होता
Your good heart will tell u where to go. Your sharp mind will tell u how to get there & your deep love for God will guide you on your way.
🍂🥀🍂
आँखों में बसाकर रखा है उन्हें,
जिनका नाम लकीरों में था ही नहीं...
🍂🥀🍂
हम लोग भी कितने अजीब हैं....!
निशानियाँ महफ़ूज़ रखते हैं, और लोगों को खो देते हैं...!!
🥀🍂🥀
" करना है अगर पहचान उदास लोगों की ,,
"दोस्तों गौर से देखना वो मुस्कुराते बहोत है ।।
🥀💐🥀
हमारे पास युँ तो हर बात के जवाब होते हैं
तेरी आँखों में लेकिन सवाल बेहिसाब होते हैं
🍂💐🍂
आसानी से चेहरे पर दर्द दिखाता नहीं हूं में..
मगर इन लफ़्ज़ों की चीखें भी सुनाई नहीं देती क्या?
🥀🍂🥀
नाराज हमेशा ख़ुशियाँ ही होती हैं,
दु:खों के इतने नखरे नहीं होते !!
Grudges are a waste of perfect happiness. Laugh when you can, apologize when you should, and let go of what you can't change.
🥀🍂🥀
अच्छा है वो बीमार जो अच्छा नहीं होता
जब तजरबे होते हैं तो धोका नहीं होता
🥀🍂🥀