Saturday, 27 January 2018

Sitamgar::

तेरे वादे पर सितमगर अभी और सब्र करते

अगर अपनी ज़िंदगी का हमें ए'तिबार होता

Your good heart will tell u where to go. Your sharp mind will tell u how to get there & your deep love for God will guide you on your way.
🍂🥀🍂
आँखों में बसाकर रखा है उन्हें,

जिनका नाम लकीरों में था ही नहीं...
🍂🥀🍂
हम लोग भी कितने अजीब हैं....!

निशानियाँ महफ़ूज़ रखते हैं, और लोगों को खो देते हैं...!!
🥀🍂🥀
" करना है अगर पहचान उदास लोगों की ,,

"दोस्तों गौर से देखना वो मुस्कुराते बहोत है ।।
🥀💐🥀
हमारे पास युँ तो हर बात के जवाब होते हैं

तेरी आँखों में लेकिन सवाल बेहिसाब होते हैं
🍂💐🍂
आसानी से चेहरे पर दर्द दिखाता नहीं हूं में..

मगर इन लफ़्ज़ों की चीखें भी सुनाई नहीं देती क्या?
🥀🍂🥀
नाराज हमेशा ख़ुशियाँ ही होती हैं,

दु:खों के इतने नखरे नहीं होते !!

Grudges are a waste of perfect happiness. Laugh when you can, apologize when you should, and let go of what you can't change.
🥀🍂🥀
अच्छा है वो बीमार जो अच्छा नहीं होता

जब तजरबे होते हैं तो धोका नहीं होता
🥀🍂🥀

Jindgi:

जहाँ एक कमरे में कैद हो जाती है ज़िन्दगी

कमाल है, लोग उसको बडा शहर कहते है
🥀🍂🥀
ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है

वरना

हकीकतें तो अक्सर रुला देती है..
💐🌹💐
कभी लफ्ज़ो में तलाश ना करना वजूद मेरा , दोस्तों

मैं उतना लिख नही पाता जितना तुम्हे महसूस करता हूँ...
💐🌹💐
सोचने से कहाँ मिलते हैं,तमन्नाओं के शहर,

चलने की जिद भी जरूरी है,मंज़िलों के लिए...
🥀🌹🥀
हर तरीका आजमा के देखा है हमने

जो किस्मत से नहीं मिलते

वो किसी भी कीमत पर नहीं मिलते
🥀💐🥀

Right people :

God always puts the right people in your life at the right moment.

Only the dead have seen the end of war. - Plato

शिकन न डाल जबीं पर शराब देते हुए
ये मुस्कुराती हुई चीज़ मुस्कुरा के पिला
-अब्दुल हमीद अदम

डूबे  हुएं  को  हमने  बिठाया था  अपनी  कश्तीं  में
और  फिर  कश्ती  का  बोझ  कह  कर ,  हमें  ही  उतारा  गया

When you stop chasing the wrong things, you give the right things a chance to catch you.

ना ज़ख़्म भरे ना ज़िंदगी सहारा बनी...
ना तुम लौटकर आये ना मुहब्बत दुबारा हुई...

लगाई तो थी आग उसकी तस्वीर में रात को,

सुबह देखा तो मेरा दिल छालों से भरा पड़ा था !!

दीदार उनका ख़्वाब में मुमकिन तो था मगर...
अफ़सोस हमको नींद न आई तमाम रात...

नफरत करना तो हमने सीखा ही नहीं...
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझकर...

Wednesday, 24 January 2018

Garib:

ठण्डा चूल्हा देखकर रात गुजारी उस गरीब ने...

कमबख्त आग थी की पेट में रात भर जलती रही !!
💐🌷💐
कहने न पाए उस से सारी हक़ीक़त इक दिन..

आधी कभी सुनाई आधी कभी सुनाई..
💐🌷💐
बिछे हुए अखबार की पुरानी खबर पढ़ रहा था ..

नज़र तारीख पे थी..यादों से लड़ रहा था ..
🌷💐🌷
दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से "साहिब".

इंसान का ‘बेहतरीन‘ होना ही गुनाह है..!!
🌹🌷🌹
चर्चा-ए-ख़ास हो तो क़िस्से भी ज़रूर होते हैं...
उंगलियाँ उन्हीं पे उठती हैं जो मशहूर होते हैं... 💐💐
मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा,

वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा

💐🌷💐
आज नींद कुछ मैहरबान  सी है...

कोई ख्वाब टूटने  की कतार मे खड़ा है शायद..!!  
🌷💐🌷
उसकी यादों से हरसू रोशनी हो जाती है,

उसकी आवाज़ से मैं दीप जला लेता हूँ.
🌷💐🌷
बेवकूफों का भी तू कर शुक्रिया

उन्ही में तू अकलमंद लगता है
🌹💐🌹
पानी मे अक्स देख कर इतराना नही...

एक कंकर पड़ने से मंजर बदल जाते है..!!!
💐🌹💐
*"पुल "और "दीवार " दोनों के निर्माण में एक जैसा रॉ मटेरियल लगता है,*
*जबकि*
*"पुल" लोगों को जोड़ने का काम करता है,*
*और....!*
*"दीवार "अलग करने का काम करती है।।*
*"इन्सान " भी मालिक ने एक जैसे ही बनाये हैं,*
*कौन कैसा "व्यवहार" करता है यह उसके "संस्कारों" पर निर्भर है !!!!!*
🌹🌹

Gunahe yar:

गुनाहे इश्क़ में इक वो दौर भी बहुत खास रहा,

जब मेरा ना होकर भी तू मेरे बहुत पास रहा
💐💐🌹🌹🌹🌹💐💐
जिस नज़ाकत से लहरें पैरों को छूती है...

यकीन नहीं होता इन्होंने कभी कश्तियाँ डूबाई होगी..!!
💐🌹💐
क्यो इतनी तस्दीक़ करते हो...

हर हवाले से हम तुम्हारे है...
💐🌹💐
तुम्हारा मिलना इत्तेफाक नहीं है सनम..

उम्रभर के पुण्य का मुआवज़ा हो 'तुम'..
💐🌹💐
इश्क क्या होता हे मुझै नही मालूम...

पर तुझसै हुआ हे खबर ये पक्की है...
💐🌹💐
Stop beating yourself up. You are a work in progress; which means you get there a little at a time, not all at once.

इतना भी ना-उमीद दिल-ए-कम-नज़र न हो

मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो
🌹💐🌹
अब इरादा कर लिया ऊँची उड़ान का...

फिर कद क्या देखना आसमान का..
💐🌹💐
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,

लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
🌹💐🌹
ऐ मेरे पाँव के छालों, ज़रा लहू उगलो..,

सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेगे..!!
💐🌹💐
फ़क़ीरों के घर रोटी नहीं है अमीरों के घर इत्मीनान नहीं

ऐसा जहाँ में कौन है जो हालात से परेशान नहीं।
🌹💐👍🏻

Born to real:

You were born to be real, not to be perfect. You are here to be you, not to live someone else's life.
🥀🍂🥀
Happy are they who take life day by day, complain very little, and are thankful for the little things in life.
🥀🍂🥀
चढते सूरज के पुजारी तो लाखों हैं फ़राज़,

डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा..
🥀🍂🥀
यूँ तो लिखने के लिए क्या नहीं लिक्खा मैं ने

फिर भी जितना तुझे चाहा नहीं लिक्खा मैं ने
🍂🥀🍂
उसकी धाक सैकड़ों पे थी ,  गिनती भी उसकी शहर के बड़े-बड़ों में थी..

दफन…वो केवल छ: फिट के गड्ढे में हुआ , जबकि जमीन उसके नाम तो कई एकड़ों में थी !
🍂🙏🏻🍂
Never settle for less than you deserve.
🥀🍂🥀
*बिछडते वक्त मेरे ऐब गिनाये*
*कुछ लोगो ने ,*

*सोचता हूँ जब मिला था*
*तब कौन सा हुनर था मुझमें ,,*
🥀🍂🥀
छोड़ जाऊँगा किसी रोज़ मैं उकता के तुझे,

ज़िन्दगी तूने मुझको बहुत सता रखा है...
🥀🍂🥀
*मियाँ उस शख़्स से जरा होशियार ही रहना*

*सब लोगो से झुक के जो मिलता बहुत है  !!*
🥀🍂🥀
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई..!!

न वो वापस लौटीं, न मोहब्बत दोबारा हुई..!!!
🥀🍂🥀

Ego:

हाँ ठीक है मैं अपनी अना(ego) का मरीज़ हूँ

आख़िर मिरे मिज़ाज में क्यूँ दख़्ल दे कोई
💐🌹💐
मत इतरा इतना, अपनी खामोशी  पर
ए दोस्त,,,

हम न होंगे, तो ये खामोशी तेरे किस
काम की!
💐🌹💐
न जाने कौन सा मंज़र नज़र में रहता है

तमाम उम्र मुसाफ़िर सफ़र में रहता है
💐🌹💐
"मुट्ठी दुआओं की मां ने चुपके से सिर पर छोड़ दी...

और मैं नासमझ मुकद्दर का अहसान मानता रहा....
💃💃💃
बैठाकर यार को पहलू में रात भर ग़ालिब

जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते
💐🌹💐
*मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ..*

*मै खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ !*
💐🌹💐
तेरी खुशबू से जो वाकिफ़ नहीँ हैं

वो फूलों की ग़ुलामी कर रहे हैं
🌹💐🌹

Monday, 22 January 2018

All the Mind:

Once, there was this guy, who was in love with a girl. She wasn’t the most beautiful and gorgeous, but for him she was everything. He used to dream about her, about spending the rest of life with her.


His friends told him, “why do you dream so much about her, when you don’t even know if she loves you or not? First tell her your feelings, and get to know if she likes you or not”.


He felt that was the right way.  The girl knew from the beginning, that this guy loves her.  One day when he proposed, she rejected him. His friends thought he would take alcohol, drugs etc and ruin his life. To their surprise, he was not depressed.


When they asked him how was it that he is not sad, he replied, “‘why should I feel bad? I lost one who never loved me and she lost the one who really loved and cared for her.”


I expect you have felt similar feelings of despair or a lack of motivation at different stages of your career. Depending on your world view and personality style, when you hear of the success of others you may either feel inspired or dejected, and while it’s obviously more fruitful to look at other people achieving what you desire as motivation, as a fallible human, jealousy, depression and anger may be your initial responses.


Your mind is your greatest asset for success in career, but it can be just as strong a force of hindrance, sabotaging your efforts, destroying your work ethic and leaving you with no option but to return to the soul destroying job you promised yourself that you would never go back to.


One of the characteristics of success, is an ability to keep working in the face of failure and an ability to force yourself to be productive when you don’t feel like it. It’s very hard to be confident of success when you have yet to seriously experience it. 


There is a point where you need to take stock of progress and make changes or even quit altogether. Unfortunately most people take the exit door all too early and this lack of action merely reinforces the already prevalent lack of results.


It’s not rocket science, but as moody and imperfect human beings, there is a challenge to overcome oneself. This is and always will be, your greatest challenge in life.


If you truly want to realize an outcome and taste success, then you must complete the necessary steps to get there. Not some of them and not just during your best days. This needs to be congruent and forceful effort regardless of external circumstances or internal turmoil.


Why not take some action right Now ???

Saturday, 20 January 2018

Jisko katra samajh :

जिसको क़तरा समझ लिया तुमने
वहीं दरिया  निकल न जाये कहीं

तुमने उजला लिबास पहना है
देखो कीचड़ उछल न जाये कहीं

🌹🌺🌹
जलता रहा था देर तक हिस्सा मेरा कहीं कोई,

जो जल गया वो मैं ही था, जो बच गया वो और था।
🌺🌹🌺
कुछ अपने लिए लिखता हूँ , कुछ रब के लिखता हूँ !!

जो नही कर सकते अपना दर्द-ए-दिल ब्यॉ , मैं उन सब के लिए लिखता हूँ !!
🌺🌹🌺
*सलीका, सादगी, सब आजमाकर ये समझ आया,*

*बहुत नुकसान होता है, अदब से पेश आने में..*
🥀🍂🥀
रात गए अक्सर दिल के वीरानों में

इक साए का आना जाना होता है
🌺🌹🌺
Sometimes its dumb to be wise and sometimes its wise to be dumb. but more often than not, we are the opposite of what it is wise to be.
🌹🌺🌹
[1/17, 5:1हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,

वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे...
🌹🌺🌹
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,

वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे...
🌺🌹🌺
दुनिया है सँभल के दिल लगाना
याँ लोग अजब अजब मिलेंगे
🌹🌺🌹

Smooth seasy:

Smooth seas do not make skilful sailors.  - African Proverb

जहाँ बेइंतेहाँ प्यार होता है...
वहाँ शब्द नहीं...
खामोशियां बोलती हैं...

🌹🌺🌹
जो अंधेरा दिये के नीचे है...

सारा झगड़ा उसी के पीछे है...
🌹🌺🌹
अभी वो लिखी नहीं...जो तुमको सुनाना है...

अभी वो कहा नहीं...जो तुमको बताना है...
🌷🌺🌷
If you judge people, you have no time to love them. - Mother Teresa
🌷🌺🌷
Looking back makes you smart. Looking forward makes you mature. Looking down makes you wise. Looking up makes you strong.
🌺🌹🌺
जब से उस ने शहर को छोड़ा हर रस्ता सुनसान हुआ

अपना क्या है सारे शहर का इक जैसा नुक़सान हुआ
🌷💐🌷
"हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे.

तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर..
🌹🌺🌹
*"ढूंढ तो लेते उन दोस्तों को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी...*_

_*पर रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे...!!"*_
💐🌷💐

Hosh Wale :

होश वाले तो उलझते ही रहे

रास्ते तय हुए दीवानों से
🌺🌹🌺
Nothing brings two people together like the mutual dislike of another person.
🌹🌺🌹
When you want something, all the universe conspires in helping you to achieve it. - Paulo Coelho
🌺🌹🌺
मैं सितारा हूँ मगर तेज़ नहीं चमकूंगा

देखने वाले की आँखों की सहूलत के लिए
🌹🌺🌹
हर रिश्ता तज़ुर्बा दे कर गया मुझे ...

मैं कितना नासमझ था दुनियादारी निभाने में ...
🌹🌺🌹🌺
छोटी सी ज़िंदगी है किस-किस को ख़ुश करें साहब.....

जलाते हैं ग़र चिराग़ तो अंधेरे बुरा मान जाते हैं....
💐🌷💐
You might feel worthless to one person, but you are priceless to another. Don't ever forget your value.
🌹🌷🌹
"If you spend your whole life waiting for the storm, you'll never enjoy the sunshine." - Morris West
💐🌷💐
मेरी गलती में छिपा है, मेरा इंसान होना...

वो जो गलती न करे, कोई फरिश्ता ही होगा...!!
🌹🌷🌹
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !

जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!
🌷💐🌷
Don't judge my path if you haven't walked my journey.
🌹🌷🌹

Money :

Don't be impressed by:
1. Money
2. Job titles
3. Affiliations or network size
4. Years of experience
5. Appearances
6. Imitators
7. Big words

Be impressed by:
1. Kindness
2. Trustworthiness
3. Genuine generosity
4. Humility
5. Integrity
6. Tireless educators
7. Shared optimism
🌹🌹Good morning 🌹🌹
साथ तुम्हारा हो तो परवाह किसे है

सफर कैसा है और मंजिल कौन सी..
🌹🌷💐
तेरी ख़ामोशी मेरा दर्द है,

और तेरी आवाज़ उसकी दवा।
🌹🌷🌹
तू मिले या ना मिले..... ये मेरे मुकद्दर की बात है,

सुकून बहुत मिलता है..... तुझे अपना सोचकर...!!!

अल्फाज़ो का इस्तेमाल ,हिफाज़त से कीजिये ,,
ये परवरिश का ,,बेहतरीन सबुत होते है ।।।

सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया. .

तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं थोड़ा जी गया.
🌷💐🌷
Love Can Be Anything Everything And Nothing. Its Everything To Those Who Have It, It Could Be Anything To Those Who Want It And Its Nothing To Those Who Lock Up Their Hearts And Throw Away The Key.
💐🌷💐
यहाँ हर कोई रखता है ख़बर ग़ैरों के गुनाहों की,

अजब फितरत हैं, कोई आइना नहीं रखता।
🌷🌹🌷
हमारी तो तासीर ही यूँ है...तावीजों की तरह...

जिसके भी गले मिलते हैं...उसकी बरक़त हो जाती है...
🌹🌷🌹
हर अदा उनकी हमें मार ही डालेगी...

कम्बख्त हमें भी उन्हें देखे बगैर चैन नहीं...
🌷🌹🌷
दबाने से कहां बुझते हैं...

ये इश्क के शोले हैं सुलगते रहते हैं...
🌹🌷🌹
हथौड़ा कांच को तो तोड़ देता है...

परंतु लोहे को रूप देता है...

🌷🌹🌷

Wednesday, 17 January 2018

Zara si bat par chod diya:

बात” अच्छी है तो उसकी हर जगह चर्चा करो,

है बुरी तो “दिल” में रखो,
फिर “उसे” अच्छा करो..!!!
💐🌺💐
जरा सी बात पर ना छोड़ किसी अपने का
दामन,

जिन्दगी बीत जाती है अपनों को अपना
बनाने में..!!
🌺🌹🌺
उसकी अदालत में वकालत नहीं होती..

और यदि सजा हो जाये..
तो जमानत नहीं होती..

🌺💐🌺
जब तक है डोर हाथ में तब तक का खेल है...

देखी तो होंगी तुम ने पतंगें कटी हुई...!!
🌹🌺🌹
मुख़्तसर सा गुरूर भी ज़रूरी है, जीने के लिए;

ज्यादा झुक के मिलो तो दुनिया, पीठ को पायदान बना लेती है!
🌹🌺🌹
वो एक शख़्स मिरे पास जो रहा भी नहीं

वो ख़ुद को दूर कभी मुझ से कर सका भी नहीं
🌺🌹💐
"ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता  है..

बेहतर है हम ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएँ।"
🌺🌹🌺

Smooth Sees:

Smooth seas do not make skilful sailors.  - African Proverb

जहाँ बेइंतेहाँ प्यार होता है...
वहाँ शब्द नहीं...
खामोशियां बोलती हैं...

🌹🌺🌹
जो अंधेरा दिये के नीचे है...

सारा झगड़ा उसी के पीछे है...
🌹🌺🌹
अभी वो लिखी नहीं...जो तुमको सुनाना है...

अभी वो कहा नहीं...जो तुमको बताना है...
🌷🌺🌷
If you judge people, you have no time to love them. - Mother Teresa
🌷🌺🌷
Looking back makes you smart. Looking forward makes you mature. Looking down makes you wise. Looking up makes you strong.
🌺🌹🌺
जब से उस ने शहर को छोड़ा हर रस्ता सुनसान हुआ

अपना क्या है सारे शहर का इक जैसा नुक़सान हुआ
🌷💐🌷
"हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे.

तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर..
🌹🌺🌹
*"ढूंढ तो लेते उन दोस्तों को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी...*_

_*पर रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे...!!"*_
💐🌷💐

Saturday, 13 January 2018

Lohari 2018:

वज़ूद सबका होता है अपनी अपनी जगह l
🌞🌞🌞
सूर्य के सामने जिस दीये का कोई वजूद नहीं
⭐⭐⭐
अंधेरे के आगे तो उसकी अहमियत है..!!

🌹🌺आपको और आपके परिवार को लोहड़ी और मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।
🌺🌹

चेहरा बता रहा था कि मारा है भूख ने;

सब लोग कह रहे थे कि कुछ खा के मर गया।!!
💐🌷💐
चलो ना फिर एक बार कोशिश करें,
साफ़ मन से मिलें, फिर शुरू करें अपनी कहानी।
आइने भी तो चमक उठते हैं ना
धूल पोंछ देने से?
💐🌹💐
सच्चाई और अच्छाई
की तलाश में
चाहे पुरी दुनिया घूम लो

अगर वह खुद में नहीं,
तो कही भी नहीं !

🌹💐🌹
जहर भी मीठा लगे तो ताज्जुब मत कीजिए,

यह क़ातिलों का शहर है प्यार से कत्ल होना सीखिए!!
💐🌹💐
Make your smile change the world, don't let the world change your smile.
🌹💐🌹
Find a heart that will love you at your worst, and arms that will hold you at your weakest.
💐🌹💐

Friday, 12 January 2018

In life :

In life, you don't get what you wish for, you get what you work for.
🌹💐🌹
हमेशा फूलों की तरह,अपनी आदत से बेबस रहिये...!

तोडने वाले को भी,खुशबू की सजा देते रहिये..!
🌹🌸🌹
The 3 C's in life: Choice, Chance, Change. You must make the Choice, to take the Chance, if you want anything in life to Change.
🌹🌸🌹
ज़िन्दगी निकल जाती है ढूँढने में कि...
ढूंढना क्या है?
अंत में तलाश सिमट जाती है इस सुकून में कि...
जो मिला,
वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है |
🌹🌸🌹
तुमसे रूठकर तुमको ही सोचते रहना,

हमे तो ढंग से नाराज होना भी नहीं आता....
🌹🌸🌸🌹
“क़ानून” तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है…

अच्छे लोग तो “शर्म” से ही मर जाते हैं !
🌸🌹🌸
टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के..

….लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया..
🌹🌸🌹
"वक़्त निकालकर"...
बाते कर लिया करो अपनों से,

अगर अपने ही न रहेंगे...
"तो वक़्त का क्या करोगे"....!!
🌸🌹🌸
When one door closes, another opens; but we often look so long at the closed door that we do not see the one which has opened for us.
🌹🌸🌹
अगर उलझा था हमसे तो तुम इसे सुलझा भी सकते थे,

तुम्हारे हाथ में भी रिश्ते का कोई तो सिरा होगा !

🌸🌹🌸
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में,

वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैँ...!!
🌹🌸🌹

Chalo for se:

चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,

बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं।!!
🌸🌹🌸
Don't spend today worrying why yesterday was bad. Spend it planning on how to make tomorrow better.
🌹🌸🌹
महोब्बत के दाव में माहिर थे हम...!!

लेकिन नफ़रत में वो दो कदम आगे निकले..
🌹🌸🌹
सलीका़ अदब का इतना तो बरक़रार रहे....

रंजिशें अपनी जगह...सलाम अपनी जगह
🌸🌹🌸
Sometimes you have to stop worrying & doubting. Have faith that things will work out. Maybe not how you planned but the way it's meant to be.
🌹🌸🌹
Some people make your laugh a little louder, your smile a little brighter and your life a little better. They're the ones worth hanging onto.
🌸🌹🌸
कम लिख कर भी बयान पूरा कर जाता हूुं|

कभी मन की बात तो कभी दिल की कह जाता हुं |
🌹🌸🌹
आज तस्वीर  तेरी बना कर आसमां पे टांग आया हूँ 

और अब लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है?
🌸🌹🌸
अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,

तुम्हे खोया है तो, यकीनन कहानी लम्बी चलेगी....
🌹🌸🌹
मिट्टी का बना हूँ, महक उठूंगा

बस तू एक बार बेइँतहा बरस के तो देख...
🌸🌹🌸
घड़ी घड़ी न इधर देखिए कि दिल पे मुझे

है इख़्तियार पर इतना भी इख़्तियार नहीं
🌺🌹🌺
क्या अजीब सी ज़िद है हम दोनों की...

तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की...!!
🌹🌺🌹
"सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना.

पक्षी भी जानते हैं कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती." 
🌺🌹🌺

Wednesday, 10 January 2018

Lord Vihari:


एक राजा ने भगवान कृष्ण का एक मंदिर बनवाया
और पूजा के लिए एक पुजारी को लगा दिया. पुजारी बड़े भाव से
बिहारीजी की सेवा करने लगे. भगवान की पूजा-अर्चना और
सेवा-टहल करते पुजारी की उम्र बीत गई. राजा रोज एक फूलों की
माला सेवक के हाथ से भेजा करता था.पुजारी वह माला बिहारीजी
को पहना देते थे. जब राजा दर्शन करने आता तो पुजारी वह माला बिहारीजी के गले से उतारकर राजा को पहना देते थे. यह रोज का
नियम था. एक दिन राजा किसी वजह से मंदिर नहीं जा सका.
उसने एक सेवक से कहा- माला लेकर मंदिर जाओ. पुजारी से कहना
आज मैं नहीं आ पाउंगा. सेवक ने जाकर माला पुजारी को दे दी और
बता दिया कि आज महाराज का इंतजार न करें. सेवक वापस आ
गया. पुजारी ने माला बिहारीजी को पहना दी. फिर उन्हें विचार आया कि आज तक मैं अपने बिहारीजी की चढ़ी माला
राजा को ही पहनाता रहा. कभी ये सौभाग्य मुझे नहीं
मिला.जीवन का कोई भरोसा नहीं कब रूठ जाए. आज मेरे प्रभु ने
मुझ पर बड़ी कृपा की है. राजा आज आएंगे नहीं, तो क्यों न माला
मैं पहन लूं. यह सोचकर पुजारी ने बिहारीजी के गले से माला
उतारकर स्वयं पहन ली. इतने में सेवक आया और उसने बताया कि राजा की सवारी बस मंदिर में पहुंचने ही वाली है.यह सुनकर
पुजारी कांप गए. उन्होंने सोचा अगर राजा ने माला मेरे गले में देख
ली तो मुझ पर क्रोधित होंगे. इस भय से उन्होंने अपने गले से
माला उतारकर बिहारीजी को फिर से पहना दी. जैसे ही राजा
दर्शन को आया तो पुजारी ने नियम अुसार फिर से वह माला
उतार कर राजा के गले में पहना दी. माला पहना रहे थे तभी राजा को माला में एक सफ़ेद बाल दिखा.राजा को सारा माजरा समझ गया
कि पुजारी ने माला स्वयं पहन ली थी और फिर निकालकर
वापस डाल दी होगी. पुजारी ऐसाछल करता है, यह सोचकर राजा
को बहुत गुस्सा आया. उसने पुजारी जी से पूछा- पुजारीजी यह
सफ़ेद बाल किसका है.? पुजारी को लगा कि अगर सच बोलता हूं
तो राजा दंड दे देंगे इसलिए जान छुड़ाने के लिए पुजारी ने कहा- महाराज यहसफ़ेद बाल तो बिहारीजी का है. अब तो राजा गुस्से
से आग- बबूला हो गया कि ये पुजारी झूठ पर झूठ बोले जा रहा
है.भला बिहारीजी के बाल भी कहीं सफ़ेद होते हैं. राजा ने कहा-
पुजारी अगर यह सफेद बाल बिहारीजी का है तो सुबह शृंगार के
समय मैं आउंगा और देखूंगा कि बिहारीजी के बाल सफ़ेद है या
काले. अगर बिहारीजी के बाल काले निकले तो आपको फांसी हो जाएगी. राजा हुक्म सुनाकर चला गया.अब पुजारी रोकर
बिहारीजी से विनती करने लगे- प्रभु मैं जानता हूं आपके
सम्मुख मैंने झूठ बोलने का अपराध किया. अपने गले में डाली
माला पुनः आपको पहना दी. आपकी सेवा करते-करते वृद्ध हो
गया. यह लालसा ही रही कि कभी आपको चढ़ी माला पहनने का
सौभाग्य मिले. इसी लोभ में यह सब अपराध हुआ. मेरे ठाकुरजी पहली बार यह लोभ हुआ और ऐसी विपत्ति आ पड़ी है. मेरे
नाथ अब नहींहोगा ऐसा अपराध. अब आप ही बचाइए नहीं तो
कल सुबह मुझे फाँसी पर चढा दिया जाएगा. पुजारी सारी रात रोते
रहे. सुबह होते ही राजा मंदिर में आ गया. उसने कहा कि आज
प्रभु का शृंगार वह स्वयं करेगा. इतना कहकर राजा ने जैसे ही मुकुट
हटाया तो हैरान रह गया. बिहारीजी के सारे बाल सफ़ेद थे. राजा को लगा, पुजारी ने जान बचाने के लिए बिहारीजी के बाल रंग
दिए होंगे. गुस्से से तमतमाते हुए उसने बाल की जांच करनी
चाही. बाल असली हैं या नकली यब समझने के लिए उसने जैसे
ही बिहारी जी के बाल तोडे, बिहारीजी के सिर से खून
कीधार बहने लगी. राजा ने प्रभु के चरण पकड़ लिए और क्षमा
मांगने लगा. बिहारीजी की मूर्ति से आवाज आई- राजा तुमने आज तक मुझे केवल मूर्ति ही समझा इसलिए आज से मैं तुम्हारे
लिए मूर्ति ही हूँ. पुजारीजी मुझे साक्षात भगवान् समझते हैं.
उनकी श्रद्धा की लाज रखने के लिए आज मुझे अपने बाल सफेद
करने पड़े व रक्त की धार भी बहानी पड़ी तुझे समझाने के लिए.

कहते हैं- समझो तो देव नहीं तो पत्थर.श्रद्धा हो तो उन्हीं पत्थरों में भगवान सप्राण
होकर भक्त से मिलने आ जाएंगे ।।

Saturday, 6 January 2018

Khushi:

जहां की हर खुशी तेरे दामन में हो..
जिस चीज़ की चाहत है तुझे,

खुदा करे तेरे मांगने से पहले तेरे आँगन में हो !!
💐🌹💐
जिसके लफ़्ज़ों में हमें अपना अक्स मिलता है..

बड़े नसीब से ऐसा कोई शख़्स मिलता है..
🌹💐🌹
रिश्ता रहा अजीब मेरा ज़िंदगी के साथ

चलता हो जैसे कोई किसी अजनबी के साथ
🌹💐🌹

Khubsurat:

खूबसूरत ख्यालों को जो इश्क से पिरोते है

मोहब्बत करने वाले वो लोग बेहद खूबसूरत होते है -
💐🌹💐
God always puts the right people in your life at the right moment.
🌹💐🌹
ज़िंदगी के पेड़ से
एक पत्ता और गिर कर
ढेर में गुम हो गया है
ढेर उन पत्तों का जो पहले गिरे थे
हँस रहा है
ज़िंदगी का पेड़ ख़ुश है
जैसे उस का बोझ हल्का हो गया है

🌹🌹नया साल🌹🌹
मेरे लफ्जों की पहचान अगर वो कर लेती..

उसे मुझसे नहीं खुद से मुहब्बत हो जाती..!!
💐🌹💐
| शायद के ये ज़माना उन्हें पूजने लगे ....

कुछ लोग इस ख़याल से पत्थर हो गए ||
💐🌹💐

Lafz:

किसी के मुँह से सिर्फ़ एक लफ़्ज़ सुनने के लिए कितनी देर जाग सकता है कोई...

मैंने कई राते बस यही सोचने में गुज़ारी हैं
💐🌹💐
दिया ख़ामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है

चले आओ जहाँ तक रौशनी मा'लूम होती है
💐🌹💐
मेरी सब कोशिसे थी नाकाम उसे मनाने की !

पता नही जालिम ने कहा से सीखी थी अदाए रूठ जाने की !!
🌹💐🌹
"पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वाले...

जिंदगी अक्सर किनारों से ही खिसका करती है...!!"
🌹💐🌹

Khyal:

एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है

वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तों में।
💐🌹💐
शुक्र है परिंदो को नहीं पता कि उनका मज़हब क्या है...

वरना रोज़ आसमान से खून की बारीश होती...
💐🌹💐
अपने कारनामों की शोहरत उसे मंज़ूर न थी,

उस ने किरदार बदल कर मेरा क़िस्सा लिख्खा!

🌹💐🌹
कितना चालाक है वो यार-ए-सितमगर देखो

उस ने तोहफ़े में घड़ी दी है मगर वक़्त नहीं।
💐🌹💐
होश में आऊँ तो सोचूँ अभी देखा क्या है

फिर ये पूछूँ कि ये पर्दा है तो जल्वा क्या है
💐🌹💐

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...