Tuesday, 11 October 2016

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं:

रास्ते कहाँ खत्म होते हैं, ज़िन्दगी के इस सफ़र में;
मंजिल तो वही है, जहाँ ख्वाहिशें थम जाये!
______________________________________
जिंदगी छोटी नहीं होती
बस हमारी ख्वाहिस बढ़ जाती है,

कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है।

खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते है लेकिन ,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होतें हैं !
______________________________________
इश्क़ मुकम्मल हो या अधूरा रहे
पर खत्म बामुश्किल ही होताहै,

क्योंकि इसकी किरचें

दिल,ज़हन और रूह में यूं वाबस्ता हो जाती हैं
कि टीस देती रहती हैं
______________________________________
उम्र भर की बात बिगड़ी इक ज़रा सी बात में
एक लम्हा ज़िंदगी भर की कमाई खा गया
______________________________________
जिस्म में दर्द का बहाना बना कर,
जमकर रोती हूँ तेरी यादों में समा कर।
______________________________________
बचा लिया मुझे तूफ़ाँ की मौज ने वर्ना
किनारे वाले सफ़ीना मेंरा डुबो देते
______________________________________
तुम मुझे न मिल सके, बड़ी सादा सी वजह है,
जन्नत किसी को जीते जी, मिलती भी नहीं है।
______________________________________
मुस्कुराओ.....
क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं
जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”

मुस्कुराओ.....
क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”

मुस्कुराओ....
क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है।
_______________________________________
बुत जलते सालों हो गए ना जला रावण,
ऐब जला लेते गर हो जाता मुल्क जन्नत

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...