फासलों को ही जुदाई ना समझ लेना तुम,
थाम कर हाथ यहाँ लोग जुदा बैठे हैं…
🌸🌹🌸
ख़्वाहिशों कुछ कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही...
💐🙏🏻💐
आपने मुझको डुबोया है किसी और जगह..
इतनी गहराई कहाँ होती है दरियाओं में !
💐🙏🏻💐
लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो,
ऐसे दरिया का कभी रुख नहीं मोड़ा करते
💐🙏🏻💐
खींचती है मुझे कोई कशिश उसकी तरफ;
वरना मैं कई बार मिला हूँ आखरी बार उससे...
💐🙏🏻💐🙏🏻💐
हम जुदा हो गए आग़ाज़-ए-सफ़र से पहले
जाने किस सम्त हमें राह-ए-वफ़ा ले जाती
💐🙏🏻💐
परेशाँ होने वालों को सुकूँ कुछ मिल भी जाता है
परेशाँ करने वालों की परेशानी नहीं जाती
💐🌹💐
सफ़र-ए-ज़िंदगी में जब कोई मुश्किल मक़ाम आया,
ना ग़ैरों ने तवज्जो दी ना अपना कोई काम आया...
💐🌹💐🌹
वो अनपढ था फिर भी उसने पढे-लिखे लोगों से कहा,
इक तस्वीर, कई खत भी है, साहब आपकी रद्दी में
🌹💐🌹💐🌹
फिर उस के बाद ज़माने ने मुझ को रौंद दिया,
मैं गिर पड़ा था किसी और को उठाते हुए...
💐🌹💐🌹
ये ना पूछना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है.
क्योंकि शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है.
🌹💐🌹💐🌹
किसीको एसे ही खुद से अलग न करों
बिछड़े हुए चंद सूखे पत्ते पूरा जंगल जला देते है!”
💐🌸💐🌸💐🌸
किरदार को अपने यूँ न बयाँ करो खुल कर
ये शरीफ़ों का शहर है अदाकारी जरूरी है
💐🌸💐🌸💐🌸💐
किरदार को अपने यूँ न बयाँ करो खुल कर
ये शरीफ़ों का शहर है अदाकारी जरूरी है
🌸🌹🌸🌹
तलब हो या ताल्लुक़...हमेशा गहरा होना चाहिए!
🌸💐🌸💐🌸
ख़ुशियों का सूरज चमकाकर अंधियारों का ज़ोर घटाओ
दिल के अन्दर जो रावण है, उस रावण में आग लगाओ
💐💐💐💐💐💐💐
राम तुम्हारे युग का रावण अच्छा था
दस के दस चेहरे सब बाहर रखता था
अच्छाई की बुराई पर जीत के पर्व की बधाई।
💐💐💐💐💐💐💐
बात से बात की गहराई चली जाती है,
झूट आ जाए तो सच्चाई चली जाती है
🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸
तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता..
पता नहीं.. वजह तेरी ख़ूबी है या मेरी कमी...
🌹💐🌹💐🌹💐🌹
अनजान सफर है और बडी मुश्किल हैं राहें,
जो दूर तक साथ दे उन्हें ढूंढती हैं निगाहें।....
🍁🥀🍁🥀🍁🥀
ख़त ऐसा लिखा है के नगीने जड़े हैं
वो हाथ के जिसने कभी ज़ेवर नहीं देखा
🍃🍂🍃
कुछ नहीं अच्छा तो दुनिया में बुरा भी कुछ नहीं
कीजिए सब कुछ मगर अपनी ज़रूरत देख कर
🍂🍁🍂🍁
" ख़ामोशी छुपा देती है ऐब और हुनर दोनों
शख्सियत का अंदाज़ा तो गुफ्तगू से होता है "
🍂🥀🍂🥀
चमन में रखते हैं काँटे भी इक मक़ाम ऐ दोस्त
फ़क़त गुलों से ही गुलशन की आबरू तो नहीं
🌹🍃🌹🍃
No comments:
Post a Comment