Sunday, 14 October 2018

भगवान से मांगना है:

        भगवान को मांगना ही भक्ति नही अपितु भगवान से माँगना भी भक्ति हो सकती है बशर्ते हमें माँगना आ जाए सत्य तो यह है कि जिन्हें भगवान् के सामने माँगना आ गया वो श्रेष्ठ भक्त भी बन गये।
       प्रहलाद जी ने भगवान से माँगा - हे प्रभु मैं यह माँगता हूँ कि मेरी माँगने की इच्छा ही ख़त्म हो जाए। माँ कुंती ने भगवान से माँगा - हे प्रभु मुझे बार बार विपत्ति दो ताकि आपका स्मरण होता रहे।
      महाराज पृथु ने भगवान से माँगा - हे प्रभु मुझे दस हज़ार कान दीजिये ताकि मैं आपकी पावन लीला गुणानुवाद का अधिक से अधिक रसास्वादन कर सकूँ। और सुग्रीवजी तो बड़ा ही सुंदर कहते हैं,
       अब प्रभु कृपा करो एही भाँती।
       सब तजि भजन करौं दिन राती ॥
भगवान से माँगना दोष नहीं मगर साथ में क्या माँगना ये होश जरूर रहे।

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...