Saturday, 14 October 2017

Kal ki khabar:

आगाह अपनी मौत से कोई बशर(आदमी) नहीं,

सामान सौ बरस के हैं कल की ख़बर नहीं

🎋🌺🎋
इतनी सारी यादों के होते भी जब दिल में
वीरानी होती है तो हैरानी होती है
🎋🌺🎋
"Quality is never an accident. It is always the result of intelligent effort." - John Ruskin
🎋🌺🎋
अच्छा है उन से कोई तक़ाज़ा किया न जाए ,

अपनी नज़र में आप को रुस्वा किया न जाए !!
🎋🌺🎋
बेहद छोटी सी लिस्ट बनाई है अपनी ख्वाहिशों की...

पहले पेज पर तुम्हें लिखा आखिर में भी तेरा जिक्र है.
🎋🌺🎋
चमक तो सकतें हैं हम भी.. गैरों की चमक चुराके ...

मगर उधार की रोशनी का चाँद बनना हमें मंजूर नहीं..
🌺🙏🏻🙏🏻🌺
जिस को ख़ुश रहने के सामान मयस्सर सब हों

उस को ख़ुश रहना भी आए ये ज़रूरी तो नहीं
🎋🌺🎋
गमो का बहाना होता है मगर दर्द का पैमाना नही होता

हंसी का बहाना होता है मगर खुशियो का पैमाना नही होता
🎋🎋🌺🎋🎋
उस ने मंज़िल पे ला के छोड़ दिया

उम्र भर जिस का रास्ता देखा
🎋🌺🎋

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...