Saturday, 14 October 2017

Interview:

एक बार एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने कहा कि अमिताभ बच्चन का सार्थक सिनेमा में खास योगदान नहीं रहा क्योंकि वो विशुद्ध व्यावसायिक अभिनेता हैं।

इसके बाद एक पत्रकार ने अमिताभ बच्चन को यह बात बताई और उनकी प्रतिक्रिया चाही।
बच्चन ने कहा" जब नसीरुद्दीन शाह के जैसा अंतर राष्ट्रीय अभिनेता कुछ कहता है तो आत्म मंथन करना चाहिये,प्रतिक्रिया नहीं देना चाहिये "

एक दफा गुलज़ार से किसी ने उनके पांच सबसे पसंदीदा गीतकारों के नाम पूछे।
गुलज़ार ने पांच गीतकार गिनवा दिये, उसमे जावेद अख्तर का नाम नहीं था।

फिर क्या था एक पत्रकार ने ये बात जावेद अख्तर को बताई और प्रतिक्रिया चाही।
जावेद अख्तर ने कहा"इस बात पर बस मैं ये कह सकता हूँ कि गुलज़ार साहब की लिस्ट में जगह पाने के लिए मुझे अभी और मेहनत करना होगा  "
यही सफलता की कुन्जी है, प्रतिक्रिया आत्म कल्याण के लिए ही हो, प्रतिशोध के लिए नहीं !
💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...