Sunday, 17 September 2017

सोच को ऊंची रक्जें:

"याद रखें कि सबसे खुश वे नहीं जिन्हें अधिक मिल रहा हो,

बल्कि वे हैं जो ज्यादा दे रहे हैं।"
🌹🌺🌹
"सोच को ऊंची रखें, और असफलता के लिए भी तैयार रहें।"
🌺🌹🌺
जब किसी मासूम बच्चे को देखकर वात्सल्य की जगह वासना उमड़ने लगे तो मान लीजिये कि हमारे समाज का नैतिक, वैचारिक और मानसिक पतन हो चुका है।
"सीमाएं केवल हमारे दिमाग में हैं। लेकिन अगर हम अपनी कल्पनाओं का उपयोग करें, तो हमारी संभावनाएं असीमित हो जाती हैं।"
तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है

ज़िंदगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती
🌹🌺🌹
"जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की, उस व्यक्ति ने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।"
🌹🌺🌹

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...