Friday, 21 April 2017

देखो, फ़लक ने एक शाम खरीदी है:

क्षितिज की जेब में डाल सूरज का सिक्का...

देखो, फ़लक ने एक शाम खरीदी है :
🌷👌🏻🌷
वक़्त गुज़रा जो बे-ख़याली में
वो तेरे ही ख़याल में गुज़रा

एक लम्हे में कितने साल कटे
एक लम्हा भी साल में गुज़रा
🌷👍🏻🌷
जिन्दगी कट रहि है उनके बगैर,

पर मजा वो नही जो पहले था।
🙏🏻🌷🙏🏻
ऐब भी बहुत हैं मुझमें, और खूबियाँ भी...

ढूँढने वाले तू सोच, तुझे क्या चाहिए मुझमें
🙏🏻🌷🙏🏻
पा कर भी तो नींद उड़ गई थी
खो कर भी तो रत-जगे मिले हैं

जब तेरा जमाल ढूँडते थे
अब तेरा ख़याल ढूँडते हैं
🙏🏻🌷🙏🏻
दिल अगर है तो दर्द भी होगा
इस का कोई नहीं है हल शायद

राख को भी कुरेद कर देखो
अभी जलता हो कोई पल शायद
🙏🏻🌷🙏🏻
बेहतर दिनों की आस लगाते हुए 'हबीब'

हम बेहतरीन दिन भी गँवाते चले गए
🌷🙏🏻🌷
हुजूम देख के रास्ता नहीं बदलते हम

किसी के डर से तकाज़ा नहीं बदलते हम
🙏🏻🌷🙏🏻
तू खूबियाँ मुझ में तलाश ना कर...

तू भी शामिल है मेरी कमियों में
🌷🙏🏻🌷
कुछ लोगों को कितना भी अपना बनाने की कोशिश कर लो वो साबित कर ही देते है की वो गैर है..
🙏🏻🌷🙏🏻
"हम में से कई लोग अपने सपनों को

नहीं बल्कि अपने डर को जी रहे हैं।"
🌷🙏🏻

रहनुमाओं:

:रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है दुनिया
इस बहकती हुई दुनिया को सँभालो यारो

“कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों”

🌷🙏🏻🌷
~दुष्यंत कुमार
तौर-ए-जिंदगी यूं ना बनालो
की
अपनी जिंदगी को औरों के दर पे डालो।
🌷🙏🏻🌷
खोते हैं अगर जान तो खो लेने दे
ऐसे में जो हो जाए वो हो लेने दे

एक उम्र पड़ी हैं सब्र भी कर लेंगे
इस वक़्त तो जी भर के रो लेने दे
🌷🙏🏻🌷
मेरे घर के तमाम दरवाज़े

तुम से करते हैं प्यार आ जाओ
🙏🏻🌷🙏🏻
फ़ज़ा में कैसी उदासी है क्या कहा जाए

अजीब शाम ये गुज़री है क्या कहा जाए
🌷🙏🏻🌷
कभी क़रीब कभी दूर हो के रोते हैं

मोहब्बतों के भी मौसम अजीब होते हैं
🙏🏻🌷🙏🏻
अहसान रहा
इलज़ाम
लगाने वालो का
मुझ पर...

उठती
ऊँगलियों ने
मुझे
मशहूर
कर दिया..!
🌷🙏🏻🌷

Wednesday, 19 April 2017

Take care of my eyes:

एक बार एक लड़का था ! जो एक लड़की को अपनी जान से
भी ज्यादा प्यार करता था ! उसके परिवार वालों ने
भी उसका कभी साथ नहीं दिया ,फिर भी वो उस
लड़की को प्यार करता रहा लेकिन लड़की कुछ देख
नहीं सकती थी मतलब अंधी थी !
लड़की हमेशा लड़के से कहती रहती थी की तुम मुझे इतना प्यार
क्यूँ करते हो ! मैं तुम्हारे किसी काम नहीं आ सकती मैं तुम्हें
वो प्यार नहीं दे सकती जो कोई और देगा .
लेकिन वो लड़का उसे हमेशा दिलाशा देता रहता कि तुम ठीक
हो जोओगी. तुम्हीं मेरा पहला प्यार हो और
रहोगी फिर कुछ साल ये सिलसिला चलता रहता है.
लड़का अपने पैसे से लड़की का ऑपरेशन करवाता है लड़की ऑपरेशन
के बाद वह सब कुछ देख सब सकती थी लेकिन उससे पता चलता है
की लड़का भी अँधा था तब लड़की कहती है कि मैं तुमसे प्यार
नहीं कर सकतीं. तुम तो अंधे हो और मैं किसी अंधे
आदमी को अपना जीवन साथी नहीं चुन सकती. तुम्हारे साथ
मेरा कोई future नहीं है तब लड़का मुस्कुराता है और जाने
लगता है और उसके आखिरी बोल होते है मेरी आंखों का ख्याल
रखना (тαкε cαяε σғ мү εүεs. тнιs ιs α яεαℓ ℓσvε).

सांसो का रुकना आम बात है}:

साँसों का रुकना तो आम  है

अपने ही साथ छोड़ दे मौत उसे कहते हैं
🙏🏻🌷🙏🏻
किसी ने कमज़र्फ तो किसी ने आलाज़र्फ़ जाना मुझे

जिसका जितना ज़र्फ़ था, उसने उतना पहचाना मुझे..
🌺🌷🙏🏻🙏🏻🌷🌺
अब मिलें हैं तो ग़मों के ज़िक्र से हट कर मिलें,

जो भी होना होगा इक दिन फ़ैसला हो जायेगा
🌷🙏🏻🌷
जिसे देखो, हवा में रहता है,

फिर ये जमीं पर , इतनी भीड क्यूं है..?
🙏🏻🌷🙏🏻
लहरों को खामोश देखकर ये न समझना कि समंदर में रवानी नहीं है

हम जब भी उठेंगे तूफ़ान बन कर उठेंगे अभी उठने की ठानी नहीं है
🌷🙏🏻🌷
उम्मीद न कर इस दुनिया में, किसी से हमदर्दी की,

बड़े प्यार से जख्म देते है, शिद्दत से चाहने वाले !!
🙏🏻🌷🙏🏻
इश्क़ तो सिर्फ इक तरफा होता है....

दोनो तरफ से जो हो, उसे "नसीब" कहते हैं....
🌷🙏🏻🌷
"हर चीज़ में सौंदर्य है, लेकिन हर कोई देख नहीं पाता। "
🙏🏻🌷🙏🏻

रास्ते गवाह हैं:

कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते

रास्ते गवाह हैं …..
बस कमबख्त गवाही नहीं देते !
🌹🌷🙏🏻🌷🌹
मुस्कुराने की वज़ह गर ढूंढ लें

हंस पड़ेंगे ग़म भी इक दिन, देखना
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सजी हुई हैं सितारों से मयकदे की फिजा

कि रात तेरे तस्सउर में ढल के आई है
🌷👍🏻
"अपने स्वयं के सपने साकार करें,

नहीं तो कोई और अपने सपनों को

साकार करने के लिए आपको काम पर रख लेगा। "
🌷👌🏻🌷

देखो फ़लक ने एक शाम खरीदी है}:

क्षितिज की जेब में डाल सूरज का सिक्का...

देखो, फ़लक ने एक शाम खरीदी है :
🌷👌🏻🌷
वक़्त गुज़रा जो बे-ख़याली में
वो तेरे ही ख़याल में गुज़रा

एक लम्हे में कितने साल कटे
एक लम्हा भी साल में गुज़रा
🌷👍🏻🌷
जिन्दगी कट रहि है उनके बगैर,

पर मजा वो नही जो पहले था।
🙏🏻🌷🙏🏻
ऐब भी बहुत हैं मुझमें, और खूबियाँ भी...

ढूँढने वाले तू सोच, तुझे क्या चाहिए मुझमें
🙏🏻🌷🙏🏻
पा कर भी तो नींद उड़ गई थी
खो कर भी तो रत-जगे मिले हैं

जब तेरा जमाल ढूँडते थे
अब तेरा ख़याल ढूँडते हैं
🙏🏻🌷🙏🏻
दिल अगर है तो दर्द भी होगा
इस का कोई नहीं है हल शायद

राख को भी कुरेद कर देखो
अभी जलता हो कोई पल शायद
🙏🏻🌷🙏🏻
बेहतर दिनों की आस लगाते हुए 'हबीब'

हम बेहतरीन दिन भी गँवाते चले गए
🌷🙏🏻🌷
हुजूम देख के रास्ता नहीं बदलते हम

किसी के डर से तकाज़ा नहीं बदलते हम
🙏🏻🌷🙏🏻

Friday, 14 April 2017

लहज़े:

जितना लेहज़े में सब्र होगा,

उतना दुआ में असर होगा..
🙏🏻💐🙏🏻
जब शब्दों के साथ दिशायें नहीं झंकृत हुई तो ,

समझना या तो शब्द झूठे थे या अहसास ही कम था,
🙏🏻💐🙏🏻
क्या बेच कर ख़रीदे ए जिंदगी?

सब कुछ तो गिरवी पड़ा है "" जिम्मेदारी"" के बाजार में....
💐🙏🏻💐
चढते सूरज के पुजारी तो लाखों हैं 'फ़राज़',

डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा

- अहमद फ़राज़
कभी सहर तो कभी शाम ले गया मुझ से

तुम्हारा दर्द कई काम ले गया मुझ से
💐🙏🏻💐
कभी कभी समय की गति की वजह से हमें पता ही नही चलता हे,

की कब हम अपनो से दूर हो जाते हैं
🙏🏻💐🙏🏻
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही..

मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ.!!
💐🙏🏻💐
"सच जब तक जूते पहने तब तक एक झूठ दुनिया के पार पहुंच सकता है। "
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मेरा तो अब ये आलम है, अक्सर एसा होता है,

याद करूं तो याद नहीं आता, घर कैसा होता है

💐🌺💐🌺
दुःख नही की मुझे देख कर वो दरवाज़ा बंद कर लेते हैं ।

खुशी है की वो मुझे आज भी पहचान लेते हैं ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
"जोख़िम न उठाना ही एक नीति है जिसकी विफलता निश्चित है। "
🌺💐🌺
दर्द के दरिया को भी आराम देना चाहता हूँ आसुओं को खूबसूरत नाम देना चाहता हूँ ।
🌺💐🌺
दुःख नही की मुझे देख कर वो दरवाज़ा बंद कर लेते हैं ।

खुशी है की वो मुझे आज भी पहचान लेते हैं ।
🌺💐🌺
"दिल की आवाज़ का दिमाग को कोई ज्ञान नहीं होता है। "
I💐🌺💐
"Control your own destiny or someone else will."
🌺💐🌺

सुधार:

"विश्व का एक ही कोना है जिसका सुधार कर पाना आपके हाथ में है, और वह है अाप स्वयं। "
🌺💐🌺
ए दिल वो आशिकी के फ़साने किधर गये...

वो उम्र क्या हुई वो ज़माने किधर गये...
🙏🏻🌹🙏🏻
मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता,

यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी
🙏🏻🌷🙏🏻
मैंने ये सोच के रोका नहीं जाने से उसे
🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻
बाद में भी यही होगा तो अभी में क्या है
तकलीफ़ ये नहीं की क़िस्मत ने मुझे धोख़ा दिया...

मेरा यकीन तुम पर था...किस्मत पर नहीं..।।
🌷💐🌷💐🌷💐🌷💐🌷💐
ये कभी कभी होता है किस्मत साथ दे जाये ,
क्योंकि
प्यार को खोना तो इसे पाने से पहले ही लकीरों में था...
💐🌷💐
[मेरी मुस्कुराहट पर इतने सवाल ना कर !

मै खुश दिख रहा हूँ बस इतना ख्याल कर !
🙏🏻🌷🙏🏻
क़त्ल करने की अदा भी हसीं क़ातिल भी हसीं

न भी मरना हो तो मर जाने को जी चाहे है
🙏🏻🌷🙏🏻

उधर की जिंदगी:

उधार की ज़िन्दगी जीतें हैं...

तेर प्यार की किश्तें अब भी बाकी हैं..
🌺🙏🏻🌺
हो न जब तक शिकार-ए-नाकामी

आदमी काम का नहीं होता
🙏🏻🌷🙏🏻
सब से हटकर ही मनाना है उसे

हम से एक बार वो रूठे तो सही
🌷🙏🏻🌷
फक़त पास बैठना चाहता है

अजब दिल की तश्नगी है
🙏🏻🌷🙏🏻
साँसों का टूट जाना तो आम सी बात है 'फराज़',

जहां अपने जुदा हो जाए मौत उस को कहते है !
🌷🙏🏻🌷
"पाल पर हवा न आ रही हो, तो चप्पू चलाएँ। "
🌷🙏🏻🌷
"शुरूआत करने का तरीका है कि मुंह बंद करें और काम में लगें। "
🌺🙏🏻🌺
उसकी याद आई है साँसों ज़रा धीरे चलो धड़कनो से भी इबादत में खलल पड़ता है!
🌷🙏🏻🌷
मैं हर लम्हे मे सदियाँ देखता हूँ तुम्हारे साथ एक लम्हा बहुत है
🙏🏻🌷🙏🏻
जब कोई आपके बिना खुश है
तो उन्हे फिर बस खुश रहने दो
🙏🏻🌷🙏🏻
बिना कसूर के सजा मिली है
तकलीफ तो होगी ही ना
🙏🏻🌷🙏🏻
कोई भी वह व्यक्ति नहीं है जिससे मुझको प्यार नहीं
सब अपने जैसे लगते हैं पर कोई अधिकार नहीं
धर्म विभेद न छूते मन को जाती पाति स्वीकार नहीं
मानव मानव को जो बांटे वह गुण अंगीकार नहीं
जो मन में है व बाहर है अभिनय का विस्तार नहीं
जीत हमारी जीत नहीं है हार तुम्हारी हार नहीं है

पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है,
अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है ।
🙏🏻🌷🙏🏻
मैं चुप रहा और गलतफहमियां बढती गयी,
उसने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नहीं…
🌷🙏🏻🌷
साँसों का रुकना तो आम  है

अपने ही साथ छोड़ दे मौत उसे कहते हैं
🙏🏻🌷🙏🏻

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...