Monday, 31 May 2021

Never Blame/दोषारोपणन करें!


हमारे जीवन में जो भी हो रहा है, अच्छा या बुरा, सभी हमारी ही मर्जी व स्वीकृति से हो रहा होता है। अक्सर लोग अच्छे का श्रेय अपने आप को देते हैं और कुछ बुरा हो गया तो दोष दुसरों पर डाल देते हैं। परंतु सोचने वाली बात यह है कि क्या कोई आपकी स्वीकृति के बिना आपके घर में घुस सकता है? अगर नहीं तो दोष कैसा और किसका। नीडर व निर्भय बने, अपने जीवन के फैसले खुद करें और परिणाम को स्वीकार करें। आप अधिक सुखी, स्वस्थ, सुरक्षित व संपन्न होंगे। 
(NEVER BLAME
another person for your personal choices -

you are still the one, who must live out the consequences of your choices.)

*At some point of time... You need to Give Up..Only for your own Peace of Mind...*

At some point you will realize that you have done too much for someone, that the only next possible step to do is to stop. Leave them alone.

 *Walk away.*

 It's not like you're giving up, and it's not like you shouldn't try. It's just that you have to draw the line of determination from desperation. *What is truly yours will eventually be yours,*
And
 *what is not, no matter how hard you try, will never be.*
:Bansi Lal

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...