भारतीय डाक विभाग को इस स्थिति में लाने के लिए ,,सरकार ही जिम्मेदार है ,,,,जितने प्रयोग डाक विभाग पर किये गये उतने तो पैथोलॉजी लेब में भी नहीं किये जाते , 1,,आरएमएस बंद ,,MNOP लागू , सेंट्रल सॉर्टिंग हब ,, 2,,,वीसेट से मनीऑर्डर भेजना करोड़ों के सेटअप देश भर में योजना फेल 3,,,बिज़नेस डेवलोपमेन्ट , इसमें स्पीड पोस्ट केवल सफल रही बाकी 9 सेवाएं fail ,क्योंकि रेट फ़िक्स होते महानगर के हिसाब से ,काम करना होता C ग्रेड सिटी में ,,
4,,,,फिर लाए ,, फिनेकल जो नेट आधारित सिस्टम है ,,इसके लिए BSNL के नेटवर्किंग के स्थान पर,,,,सिफी ,कम्पनी,,, से एग्रीमेंट किया जो BSNL. से ही सेवा लेता है , सिफी की शिकायत सुनने वाला कोई नहीँ
5,,,,फिर लाए C S I प्रोग्राम ,इंफोसिस से करोड़ो में बनवाया ,, जो इतना कठिन है कि बैंकों ने रिफ्यूज कर दिया था
6 ,,,फिर लाये BPM के लिए हैंड डिवाइस करोड़ों की खरीद , प्राप्ती कुछ नहीँ ,BO का बिज़नेस खत्म ,गाँव मे नेटवर्क नही मिलता
7,, ,इसके अलावा मोबाइल मनी ट्रांसफर की हैंड डिवाइस, करोड़ों की खरीदारी ,नतीज़ा शून्य डिवाइस धूल खा रही हैं
8 ,,,, रिमोट कन्ट्रोल फ़्रेंकिंग मशीन करोड़ो की खरीदारी
कमाई नाम मात्र , कइयों को ऑपरेट करना नहीँ आता
9,,,,माय स्टेम्प ,,करोड़ो की मशीन अन्य सेटअप विशेष कलर प्रिंटर ,, विशेष, पेपर,,, कमाई नाममात्र
10,,,अन्त में लाए इण्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक ,,,बिल्डिंग विभाग की कर्मचारी विभाग के मज़े लूटते ,,,,IPPB के अधिकारी जिनकी पेमेन्ट लाखों मे ,,काम कुछ नहीँ
विभाग बन्द करने की तैयारी 25 सालों से चल रही है
घाटा अब बताया है रहा है ।
आउटडेटेड कॉम्प्यूटर , सस्ते प्रिंटर ,सडी गली स्टेशनरी, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,पहले काम लाद दो बाद में ट्रेनिंग वो भी दिखावे के लिये
1 आदमी से 10 प्रकार के काम
😡😡😡😡😡😡😡😡😡
सबसे पहले तो यह तय करो कि डाक ,,सेवा ,,है या ,,व्यापार,,
😡😡😡😡😡😡😡😡
कहते हैं ,,अहर्निशं सेवा महे,,
तो सेवा में कैसा घाटा
यदि व्यापार मानते हो तो
बन्द करो ,,,,,,,,,,,,,,,5 नये पैसे मे 200 ग्राम के अखबार भेजना
4 रुपये मे 50 ग्राम की बुकपोस्ट पूरे देश में
वन इंडिया वन रेट में 41 रु में पूरे देश मे 50ग्राम की स्पीड पोस्ट
कोरियर जैसा पैसा लो ,, बैंक जैसा लोन बाँटो ब्याज वसूली करो
फ़िर देखो कहाँ का घाटा 😡😡😡😡😡
फ़िर देखो
No comments:
Post a Comment