"पंद्रह अगस्त का दिन कहता, आज़ादी अभी अधूरी है,
सपने सच होने बाकी हैं, रावी की शपथ न पूरी है..!"
.
"जिनकी लाशों पर पग धर कर, आज़ादी भारत में आई,
वे अब तक हैं खानाबदोश, ग़म
की काली बदली छाई..!"
.
"कलकत्ते के फूट-पाथों पर, जो आंधी-पानी सहते हैं,
उनसे पूछो, पंद्रह अगस्त के बारे में क्या कहते हैं..?"
.
"हिन्दू के नाते उनका दुःख सुनते यदि तुम्हेँ लाज आती,
तो सीमा के उस पार चलो,
सभ्यता जहां कुचली जाती..!"
.
"इंसान जहां बेचा जाता, ईमान ख़रीदा जाता है,
इस्लाम सिसकियाँ भरता है, डॉलर मन में
मुस्काता है..!"
.
"भूखों को गोली नंगों को हथियार पिन्हाये जाते हैं,
सूखे कंठों से जेहादी नारे लगवाए जाते हैं..!"
.
"लाहौर, कराची, ढाका पर मातम की है
काली छाया,
पख्तूनों पर, गिलगीतों पर है, ग़मगीन
गुलामी का साया..!"
.
"बस इसीलिए तो कहता हूँ, आज़ादी अभी अधूरी है,
कैसे उल्लास मनाऊं मैं.? थोड़े दिन की मजबूरी है..!"
.
"दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएँगें,
गिलगित से गारो पर्वत तक आज़ादी पर्व मनाएँगें..!"
.
"उस स्वर्ण-दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान
करें,
जो पाया उसमें खो न जाएँ, जो खोया उसका ध्यान
करें..!"
.
( "ये कविता पं॰ अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 15
अगस्त 1947 के दिन ही लिखी थी। जो उस समय
जितनी प्रासांगिक थी, आज की तिथि में उससे
भी ज्यादा प्रासांगिक है..!" )
Sunday, 16 August 2015
स्वतंत्रता दिवस की पुकार :
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा
[8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...
-
" जहाँ रौशनी की ज़रूरत हो चिराग वहीँ जलाया करो, सूरज के सामने जलाकर उसकी औकात ना गिराया करो...!" सहमी हुई है झोपड़ी, बार...
-
[6:38 AM, 9/16/2022] Bansi lal: छाता लगाने का मतलब ये नहीं कि आप बच गये, डुबाने वाला पानी सिर से नहीं हमेशा पैर से आता है। [7:10 AM, 9/16/...
-
[8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...
No comments:
Post a Comment