जापान की एक साबुन की फैक्ट्री में एक बार गलती से साबुन के पैकेट में साबुन नहीं डाला
.
.
जा सका और वो खाली पैकेट ही मार्किट में पहुँच गया
.
.
जिसे कंपनी को मुआवजा अदा करके ग्राहक से वापस लेना पड़ा...
.
.
ऐसी गलती दुबारा न हो इसलिए कंपनी में 60,00,000 रुपये खर्च करके एक्सरे और स्कैन करने की मशीन लगवाई
ताकि हर साबुन के पैकेट की जाँच हो सके की उसमे साबुन की टिकिया है या ख़ाली है...
.
.
यही गलती एक बार हिंदुस्तान की एक साबुन फैक्ट्री में भी हो गयी...
.
.
दुबारा ऐसी गलती न हो इसलिए फैक्ट्री के मालिक ने पैकिंग लाइन के आखिर में एक बड़ा सा 6000 रु का पंखा लगा दिया जिससे पैकेट खाली होने पर उड़ जाता और भरा होने पर आगे फाइनल पैकिंग को चला जाता...
Sunday, 16 August 2015
भारत महान है:
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा
[8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...
-
" जहाँ रौशनी की ज़रूरत हो चिराग वहीँ जलाया करो, सूरज के सामने जलाकर उसकी औकात ना गिराया करो...!" सहमी हुई है झोपड़ी, बार...
-
[6:38 AM, 9/16/2022] Bansi lal: छाता लगाने का मतलब ये नहीं कि आप बच गये, डुबाने वाला पानी सिर से नहीं हमेशा पैर से आता है। [7:10 AM, 9/16/...
-
[5/11, 6:17 AM] Bansi lal: बेगुनाह कोई नहीं, सबके राज़ होते हैं, किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं। [5/11, 6:17 AM] Bansi lal: अपने...
No comments:
Post a Comment