Tuesday, 11 January 2022

हालात,किताब और आघात से जो सीखता है, फ़िर उससे दुनिया सीखती है।

कुछ पुरुष अनोखे होते है, वो जिस किसी पे भी दिल हारते है अपना सब कुछ हार देते है
वो सिर्फ प्रेम नहीं करते कोई पूजा हो जैसे ऐसे पूजते है!!
कुछ पुरुष अनोखे होते है
वो माँग नहीं भरते लेकिन ज़िन्दगी का खालीपन भर देते है, वो समाज के सामने नहीं आते,लेकिन तुम्हे समाज से लड़ने की ताकत दे देते है!!
कुछ पुरुष अनोखे होते है
वो कोई मंगलसूत्र नहीं डालते गले मे,वो डालते है तो ऐसा सूत्र डालते है की जैसे मानो नया जन्म हुआ हो तुम्हारा!!
कुछ पुरुष अनोखे होते है
वो कसमे झूठी नहीं खाते है, वो हज़ार तरह की बाते करते है, मग़र उन बातों को जितना हो सकता है वो उतना सच करने में लग जाते है!!
कुछ पुरुष अनोखे होते है
कुछ पुरुष वाकई में अनोखे ही होते है आज की इस बदलती हुई दुनिया मे भी तुमको सच्चे प्रेम का महत्व समझाते है, प्रेम पूजा भी हो सकता प्रेम पवित्र भी हो सकता है वो ये सब दिखलाते है!!
कुछ पुरुष अनोखे होते है…............💗💗

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...