Tuesday, 27 September 2022

सबका आपसे मन भर जाएगा.. जो झुकता है वो ज़रूर कुछ न कुछ लेकर ही उठता है। जूते रगड़ कर बनाई गई पहचान,

 "Always turn a negative situation into a positive situation." - Michael Jordan

हकीकत ये है कि आजकल

लोग औकात देखकर ताल्लुक रखते हैं.

कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है,

मगर शर्त ये है जो घिसेगा वही चमकेगा।

सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का


जो कहता है ख़ुदा है तो,नज़र आना ज़रूरी है

  वसीम बरेलवी

“Too many people buy things they don’t even need, with money they don’t even have, to impress people they don’t even like.”

“Nothing will ever be attempted if all possible objections must first be overcome.”

“Forgiveness is the fragrance that the violet sheds on the heel that has crushed it.”

“All truth passes through three stages. First, it is ridiculed. Second, it is violently opposed. Third, it is accepted as being self-evident.”

"After the game,the king and the pawn go into the same box."

👍🏻👌🏻👌🏻

ज़िंदगी की अंजुमन का बस यही दस्तूर है


बढ़ के मिलिये और मिल के दूर होते जाइये

#fb2014

He who knows all the answers


has not yet been asked all the questions.

#fb2014

ज़िम्मेदारियों से भागा हर इंसान बुद्ध नहीं हो जाता।

अपमान को निगल जाना चरित्र-पतन की अंतिम सीमा है।


- प्रेमचंद

😊👍👌

“सस्ते लोगों पर भरोसा करना बहुत महंगा पड़ता है”

सिलसिले तोड़ गया वो सभी जाते जाते


वर्ना इतने तो मरासिम थे कि आते जाते


#अहमद फ़राज़

कभी-कभी हालात ऐसे भी बनते है

मैं अपने ही उसूलों से फिसल जाता हूँ


इस जिंदगी को जब भी समझने बैठता हूँ


मैं अपने ही कुछ सवालों में उलझ जाता हूँ

#fb2014

कमाल की फनकारी है तुझ में.! . . 


वार भी दिल पे, राज भी दिल पे..!!

#fb2014

👍🏻👌🏻

वो थोड़ा सा किसी और का हुआ था

.

.

मैंने सारा उसी को दे दिया

“चिराग की भी कैसी मजबूरी है,


हवा जरूरी है और डर भी उसी से है”

“पानी और वाणी यदि मर्यादा तोड़े


तो विनाश ही होता है”

पानी अगर  शांत है तो...,


गहराई से मज़ाक नहीं करते.....

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई


कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए 


- रहमान फारिस

दर्द तो सिर्फ वो देते है जिन्हे हम हक देते है...


वरना गैर तो धक्का लगाने पर भी माफ़ी मांगते है।

👍🏻👍🏻

जिसे देखो वही है चुप चुप सा,


 जैसे हर शख़्स इम्तिहान में है…

“इतनी विनम्रता हो कि उजाले की कमी को अंधेरा न कहूँ…


और इतना साहस हो कि अंधेरा हो तो चुप भी न रहूँ”

👍🏻😊

आग लगाने वालों को क्या ख़बर,


रुख हवाओं ने बदला तो ख़ाक वो भी होंगे...!!!

👍🏻👍🏻

तनाव का अर्थ है कि आप कुछ और होना चाहते हैं जो कि आप नहीं हैं।


~ ओशो

एक वक्त के बाद,


सबका आपसे मन भर जाएगा..

जो झुकता है वो ज़रूर कुछ न कुछ लेकर ही उठता है।

जूते रगड़ कर बनाई गई पहचान,


और जूते चाट कर बनाई गई पहचान में जमींन आसमान का अंतर होता है!!

👍🏻👍🏻

There are two ways of spreading light:


to be the candle or the mirror that reflects it.

👍👌😊

“मन संभल गया तो जीवन उत्सव है”

जो सत्य पर रूठे उसे क्या मनाना !!!

बस ये हुआ कि उस ने तकल्लुफ़ से बात की 

और हम ने रोते रोते दुपट्टे भिगो लिए 

~परवीन शाकिर

सम्बन्धों की मधुरता के लिए संबोधन की मधुरता अनिवार्य है।

देख कर हालात दुनिया के तसल्ली हो गयी,


हम समझते थे हमारी ज़िन्दगी मुश्किल में है...

😊👍🏻

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...